मीरजापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा-जमुई रोड पर गुरुवार शाम लगभग सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सोनपुर गांव के सामने टेम्पो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार 20 वर्षीय विपिन कुमार मौर्य (पुत्र राजनारायण मौर्य) निवासी मुजफ्फरपुर भभौरा, चकिया, चंदौली की मौके पर ही मौत हो गई.
थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि विपिन मौर्य जमुई से अहरौरा की तरफ जा रहे थे, जबकि टेम्पो अहरौरा से जमुई की ओर लोहे की चादर और गाटर लादकर जा रहा था. सोनपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास टेम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी. टेम्पो पर लदा लोहे का चादर बाइक सवार पर गिर गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बाइक नम्बर से उसकी पहचान की. परिजनों को हादसे की सूचना दी गई.
घटना के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Moto G06 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी 7000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले की ताकत
राशिद खान की टीम को ये क्या हो गया, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में भी हारा अफगानिस्तान, गंवाया सीरीज
भाजपा कार्यकर्ता गली-गली, गांव-गांव में करेंगे जनजागरण–ओम प्रकाश भड़ाना
मंत्री राकेश सचान ने कारीगर मेला का किया शुभारम्भ
बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियाँ जिन्होंने झरने के नीचे दिए बोल्ड सीन