-पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर आरोपित पति को किया गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने कुल्हाड़ी से काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महज़ दो घंटे के अंदर आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखरा गांव की है। मृतक महिला डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव निवासी सुबोध मांझी की 30 वर्षीय पत्नी मालती देवी है।
बताया जा रहा है कि मालती की शादी करीब 7 वर्ष पहले सुबोध मांझी के साथ हुई थी। शादी के बाद भी वह अपने मायके में ही रहती थी। उसे एक पांच वर्ष का बेटा भी है। सुबोध पांच दिन पहले ससुराल आया था और तभी उसने अपनी पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने कुल्हाड़ी से काट कर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनकट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
Health: रोजाना खजूर खाने से होते हैं ये फायदे, क्लिक कर आप भी जान लें
Bank Holiday: अगस्त माह में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, देख लें छुट्टियों की ये लिस्ट
राजस्थान के हाड़ौती में बारिश बनी किसानों की मुसीबत! टूटा 30 सालों का रिकॉर्ड, हजारों बीघा फसल तबाह
Health tips: हार्ट अटैक से पहले मिलने लगते हैं इस तरह के संकेत, नहीं करें बिलकुल भी देरी
'वॉर 2' का नया गाना 'आवां जावां' में दिखी ऋतिक-कियारा की शानदार केमिस्ट्री