खूंटी, 13 अप्रैल . भाजपा स्थापना दिवस सप्ताह अभियान के तहत रविवार को कुंजला ग्राम में विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने खूंटी जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं को संगठन से मिले सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि अभी हम खूंटी में लोकसभा और विधानसभा चुनाव हार गए हैं, लेकिन विपरीत स्थिति में भी खूंटी के कार्यकर्ता कार्य करते रहे हैं. फिर से हम आनेवाले चुनाव में जीत कर आएंगे और विकास की धारा को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी हम भाजपा का स्थापना सप्ताह मना रहे हैं. छह अप्रैल 1980 को भाजपा का गठन हुआ. 1984 में जब भाजपा के दो सांसद चुनाव जीत कर आए, तो कांग्रेस ने हमारा मजाक उड़ाया. तब संसद में अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि दो सांसद चुन कर आए हैं. इसलिए हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है. एक समय आएगा, जब पूरे देश में हमारी सरकार बनेगी और लोग कांग्रेस का मजाक उड़ाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही देश को परमाणु सम्पन्न बनाया. मोदी के शासन में सेना का मनोबल बढ़ा है. आने वाले 2029 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: नीलकंठ
विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि खूंटी विधानसभा में 140 सक्रिय सदस्य हैं. सक्रिय सदस्य बनाने के बाद ही संगठन उन्हें दायित्व दे सकता है. जब भाजपा की स्थापना हुई, तब हमने शून्य से शुरू किया और वर्तमान में 18 करोड़ सदस्य के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. देश में रेलवे के बाद अगर किसी के पास ज्यादा जमीन है, तो वो वक्फ बोर्ड के पास है. प्रधानमंत्री मोदी ने वक्फ बोर्ड संसोधन बिल लाकर वक्फ पर अंकुश लगाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि अब मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है.
सक्रिय सदस्यता सम्मेलन के बाद कुंजला ग्राम में मंदिर की साफ-सफाई की गई और चौपाल लगाया गया, जहां सर्व हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. स्वागत भाषण सक्रिय सदस्यता सम्मेलन के संयोजक काशी नाथ महतो ने किया. मंच संचालन जिला महामंत्री सह कार्यक्रम संयोजक संजय साहू ने किया.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिनोद नाग, मंजू देवी, अनूप साहू, महावीर राम, मदन मोहन गोप, अर्जुन पहान, परमेश्वर प्रसाद, कंचन सिंह, हरिनाथ मुंडा आदि उपस्थित थे.
—————
/ अनिल मिश्रा
You may also like
शराब पीने के अजीब तर्कों वाला वायरल वीडियो
नाखून बाल को कितना भी काट लो, रद्दी भर भी दर्द नहीं होता, जाने ऐसा क्यों‹
रविवार के डबल हेडर के बाद मैदान पर बल्ले की जांच एक नियमित मामला बन जाएगा
जम्मू-कश्मीर : शोपियां के सुदूर गांव में सीआरपीएफ शिविर में लोगों को मिला मुफ्त इलाज और दवा का लाभ
सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गुजरात में पाया गया, निकला मानसिक रोगी