जयपुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में शुक्रवार को रथयात्रा महोत्सव का आयोजन हुआ। जहां सुबह मंगला झांकी के दर्शन के बाद ठाकुर गोविंददेव जी का विधिवत अभिषेक किया गया। ठाकुर जी को नए लाल रंग के लप्पा जामा वस्त्र धारण करवाए गए। फिर विशेष अलंकार और माला श्रंगार से सजाया गया।
ठाकुर जी को पांच प्रकार की दालों से भिजौना और पांच ऋतु फलों का भक्तिपूर्वक भोग अर्पित किया गया। सुबह 6बजे से गौड़ीय वैष्णव मंडली और मंदिर परिवार की ओर से मंगलाचरण और महामंत्र संकीर्तन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
महोत्सव के मुख्य भाग में महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने गौर गोविंद श्री विग्रह को चांदी निर्मित रथ पर विराजित किया। रथयात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई और ठाकुर जी ने चार भव्य परिक्रमा की। इसके बाद गौर गोविंद विग्रह को पुनःरथ सहित गर्भगृह में विराजमान किया गया।
कार्यक्रम का समापन धूप आरती और दर्शन के साथ हुआ।रथयात्रा महोत्सव के इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे और ठाकुर श्री जी के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर धन्य हुए।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
अनिका दुबे ने एशियन जूनियर स्क्वैश में जीता कांस्य, बनीं महाराष्ट्र की सबसे युवा पदक विजेता
डूरंड कप दूसरी बार लगातार लौटा जमशेदपुर, ट्रॉफी प्रदर्शन के साथ हुआ भव्य स्वागत
मंत्री कपिल मिश्रा ने करावल नगर क्षेत्र में जलापूर्ति संबंधी शिकायतों को दूर करने के दिए निर्देश
विनय मिश्रा वानुआतु में छिपा है, नाम बदलकर रह रहा है : सीबीआई ने आसनसोल कोर्ट को दी जानकारी
रेलवे की नोटिस से स्टेशनपारा क्षेत्र के रहवासी परेशान, छग क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन