झाड़ग्राम, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले के गोपीबल्लभपुर-दो नंबर ब्लॉक के अंतर्गत बेलीआबेड़ा थाना क्षेत्र के तालग्राम में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि एक महिला ने अपनी नवजात पोती के मुंह में जहर डाल दिया, क्योंकि घर में कन्या शिशु का जन्म हुआ था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित दादी माला मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बेलीआबेड़ा थाना पुलिस ने sunday को उसे झाड़ग्राम अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मात्र 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने गांव के ही 22 वर्षीय युवक से प्रेम विवाह किया था. कुछ समय चेन्नई में रहने के बाद वह गर्भवती अवस्था में मायके लौटी और हाल ही में एक कन्या शिशु को जन्म दिया. शिशु को लेकर जब वह ससुराल पहुंची, तो परिवार वालों ने “लड़का नहीं हुआ” कहकर मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी. इसी बीच, गुस्से में आकर सास ने नवजात के मुंह में जहर डाल दिया —ऐसी शिकायत परिवार ने दर्ज कराई है.
गंभीर अवस्था में शिशु को पहले तपसिया ग्रामीण अस्पताल, फिर गोपीबल्लभपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल होते हुए झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार, पेट वॉश के बावजूद बच्ची को तेज़ श्वसन कष्ट और दौरे पड़ रहे हैं तथा उसकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहूंचकर जांच शुरू कर दी. इलाके में इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ व्यापक आक्रोश है और लोग दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग कर रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

आपके बैंक का पता बदला और आपको खबर तक नहीं, जानें नया पता और पूरा मामला

नीतीश कुमार ने मेरे पिता को पहचान दिलाई, राहुल तो अभी हाल में मिले हैं: भागीरथ मांझी

अंतरराष्ट्रीय स्पर्श हिमालय महोत्सव : किरेन रिजिजू बोले, 'लेखक गांव रचनात्मकता और चिंतन का पवित्र स्थल'

मगध में पीएम मोदी के मंच पर जुटेंगे 'पांचों पांडव', कितना शुभ-अशुभ रहा है प्रधानमंत्री का नवादा दौरा

अच्छी नींद के लिए ली जाने वाली गोलियां सेहत को पहुंचा सकती हैं बड़ा नुकसान: स्टडी





