सिलीगुड़ी, 02 मई . दस साल के लंबे इंतजार के बाद पानीघट्टा चाय बागान शुक्रवार को खुल गया है. चाय बागान खुलने पर श्रमिकों में हर्ष का माहौल है.
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी से लगभग 32 किमी दूर मिरिक ब्लॉक में स्थित पानीघट्टा चाय बागान तलहटी में स्थित है और एक हजार एकड़ में फैला हुआ है. वर्ष 2015 में मजदूर-मालिक असंतोष के कारण पानीघट्टा चाय बागान बंद हो गया था.जिससे वहां काम करने वाले पांच सौ श्रमिक बेरोजगार हो गए थे.
बताया जा रहा है कि कंपनी और प्रमुख ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने 29 अप्रैल को सिलीगुड़ी के श्रमिक भवन में बागान के अधिग्रहण पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. समझौते पर हस्ताक्षर के समय कंपनी के प्रमुख एस. एस. बागरिया मौजूद थे. जिसके बाद आज पानीघट्टा चाय बागान खोल दिया गया. चाय बागान खुलने से चाय श्रमिक खुश हैं.
आपको बता दे कि बागरिया समूह वर्तमान में तीन अन्य चाय बागानों का संचालन करता है. जिनमें दो मिरिक में और एक दार्जिलिंग में है.
/ सचिन कुमार
You may also like
बेहद क्यूट है ये अनोखी प्रजाति की गाय, कुत्ते बिल्ली की तरह है साइज़, रोज देती है 5 लीटर दूध 〥
शख्स ने गधे के सामने रख दिया आईना. फिर जो हुआ देख खूब हंसोगे 〥
दिमित्री खलादजी: असली जीवन का Hulk जो उठाते हैं जानवरों को
अनोखा मामला: महिला के हुए जुड़वा बच्चे, दोनों के पिता निकले अलग-अलग मर्द, एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध 〥
शादी के साल बाद पत्नी के मां बनने पर हैरान रह गया पति, कहा- सुहागरात नहीं मनाई, तो बच्चा कैसे 〥