New Delhi, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) 2025-26 के सभी पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह से Monday को औपचारिक मुलाकात की.
इस अवसर पर कुलपति ने सभी पदाधिकारियों को जीत की बधाई देते हुए आशा जताई कि छात्र प्रतिनिधि प्रशासन के साथ मिलकर साकारात्म्क काम करेंगे. सभी पदाधिकारियों ने भी कुलपति को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय एवं छात्र हितों में वह अपना रचनात्मक सहयोग विश्वविद्यालय को देंगे.
इस अवसर पर डूसू पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव व कुछ मांगे भी रखी जिन्हें कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने ध्यान से सुना और अधिकतर विषयों पर फौरन समाधान के लिए निर्देश भी दिये.
बैठक के दौरान डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह के साथ डीन ऑफ कॉलेजेज़, प्रो. बलराम पाणी, रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता, कल्चर काउंसिल के अध्यक्ष अनूप लाठर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी, डीन अकादमिक प्रो. के. रत्नाबली, डूसू एडवाइजर प्रो. सुरेन्द्र कुमार, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा और प्रजाइडिंग ऑफिसर प्रो. राजेश कुमार सहित डूसू के नवनिर्वाचित प्रधान आर्यन मान, उपप्रधान राहुल झांसला, सचिव कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव दीपिका झा व डीयू के कई अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
ईडी ने यशदीप शर्मा के बैंक धोखाधड़ी मामले में चार शहरों में मारा छापा
Jobs in Ministry 2025: CA-CS वालों को भर्ती कर रहा है कॉरपोरेट मंत्रालय, महीने की सैलरी ₹85000, ऐसे करें अप्लाई
Roston Chase के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, वेस्टइंडीज के लिए ये शर्मनाक करनामा करने वाले बने दूसरे कप्तान
आंध्र प्रदेश : सीआईडी ने तिरुमाला परकामनी चोरी मामले की जांच शुरू की
Pakistan: पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने 280 से ज्यादा लोगों को उतारा मौत के घाट, 1900 से ज्यादा घायल