जयपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में छात्र संघ चुनावों को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति से जुडे छात्र नेताओं ने गुरूवार काे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। छात्र नेताओं ने गहलोत के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया और इस मुद्दे पर उनका समर्थन मांगा। मुलाकात के दौरान छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनावों के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पिछली भाजपा सरकार (2003-08) के दौरान छात्रसंघ चुनाव रोक दिए गए थे, जिन्हें 2010 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पुनः शुरू करवाया था। इसके बाद 2020 में कोविड महामारी के कारण चुनावों को स्थगित किया गया था, लेकिन 2022 में गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने इन्हें फिर से बहाल कर दिया था।
छात्रों ने गहलोत को मौजूदा स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि 2023 में विधानसभा चुनावों की तैयारियों और नई शिक्षा नीति के विभिन्न घटकों को लागू करने के लिए चुनावों को कुछ महीनों के लिए स्थगित किया गया था। हालांकि दिसंबर 2023 में राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद से इन चुनावों को अभी तक बहाल नहीं किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्र नेताओं की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे उनकी इस जायज मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
भारत-यूके एफटीए से नौकरियों और निवेश का खुलेगा द्वार : आशीष कुमार चौहान
भारत के प्रमुख मुस्लिम उद्योगपति: सफलता की कहानी
(अपडेट) अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन का किया उद्घाटन
बाल वाटिका को बच्चों के बौद्धिक विकास और मनोरंजन के उद्देश्य से अपग्रेड किया गया: प्रतिभा जैन
वासुदेव शरण अग्रवाल : भारत के अनमोल रत्न, जिन्होंने भारतीय साहित्य और संस्कृति को नया दृष्टिकोण दिया