रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों के खाते में जुलाई और अगस्त माह के पेंशन की राशि का भुगतान कर दिया गया.
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी लाभुकों से अपील किया है कि ऐसेे लाभुक जिन्हें अब तक पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है, वे अपने आधार कार्ड की एनसीआई मैपिंग (आधार सीडिंग) करा लें. यह प्रक्रिया पेंशन प्राप्ति के लिए जरूरी है.
जिला प्रशासन ने कहा कि सभी लाभुक, जिनका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अब तक बेनिपिफशियरी सत्यायपन ऐप या अन्य माध्यम से जमा नहीं हुआ है, वे जल्द अपने प्रखंड, अंचल कार्यालय या समाहरणालय में जाकर डीएलसी जमा करा दें. प्रशासन ने कहा है यदि डीएलसी जमा नहीं कराई गई तो लाभुक की पेंशन बाधित होगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी लाभुक की होगी.
वहीं जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 51,211, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 11,299, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 345 है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Irani Cup: ईरानी कप जीतने के करीब विदर्भ, रेस्ट ऑफ इंडिया को 330 और रनों की जरूरत
देशभर में FASTag को लेकर हो गया बडा फैसलाः अब सभी टोल प्लाजा पर…
आसानी से क्यों नहीं मिटती चुनाव की` नीली स्याही, इसमें ऐसा क्या मिला होता है? जानिए
उत्तराखंड में 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ, उत्तराखंड पहली बार बना मेजबान
अनुभव सिन्हा ने ओटीटी और सिनेमा पर जताई चिंता, कहा- दर्शक तय करेंगे कि हिंदुस्तान में कैसा सिनेमा बनेगा