Next Story
Newszop

अशासकीय विद्यालय संचालक संघ का पौधारोपण अभियान 10 जुलाई से

Send Push

धमतरी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य अशासकीय विद्यालय संचालक संघ द्वारा ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से निपटने व्यापक अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 12 जून को रायपुर में आयोजित वृहद् कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की थी। इसकी शुरुआत 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा से हो रही है।

प्रदेश अध्यक्ष सुबोध राठी ने बताया कि अभियान के प्रारंभिक चरण की शुरुआत 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा से होगी जो पांच सितंबर शिक्षक दिवस तक चलेगी। इस अवधि में हमारी संस्था से जुड़े लगभग दो हजार विद्यालयों के पांच लाख से अधिक विद्यार्थी पीपल के पौधे लगाएंगे। कुल 11,11,111 पीपल पेड़ लगाने का लक्ष्य है जिसमें प्रथम वर्ष पांच लाख से अधिक पीपल पेड़ लगाये जा रहे हैं। कार्यक्रम की मानिटरिंग के लिए पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी का पंजीयन हो रहा है। विद्यार्थी प्रत्येक तीन माह में उस पौधे की प्रगति की फोटो खींचकर पोर्टल में अपलोड करेंगे। कक्षा शिक्षक संपूर्ण कार्यक्रम की मानिटरिंग करेंगे। विद्यालयों ने यह तय किया है कि इसे प्रोजेक्ट के रूप में बच्चों को दिया जाएगा तथा सही कार्य करने वाले बच्चे को 10 अंक बोनस के रूप में प्रदान किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now