जौनपुर, 27 मई . सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीठापुर ग्राम सभा के करीब मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दादा और एक पोती की मौत हो गई. जबकि एक पोती को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है.
बोधापुर गांव निवासी परमानंद मिश्रा (60) अपनी दो पोतियों महक (13)और परी (10) को मोटरसाइकिल पर बैठाकर गुदरीगंज से छोले-फुल्की खिलाकर घर लौट रहे थे. जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि परमानंद और महक की मौके पर ही मौत हो गई. परी गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना में मछलीशहर की तरफ जा रहा एक खाली ऑटो रिक्शा भी पलट गया, जिससे उसका चालक कल्लू (रसूलपुर निवासी) घायल हो गया.स्कॉर्पियो चालक घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर गुदरीगंज के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. घायल ऑटो चालक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल परी को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
हमारा संकल्प असम के लोगों को भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी से मुक्ति दिलाना : गौरव गोगोई
इंडिगो और अदाणी एयरपोर्ट्स ने नवी मुंबई एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू करने के लिए साझेदारी की
RBSE 10th Result 2025 LIVE Declared: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, 94.08% लड़कियां और 93.16% लड़के पास, यहां देखें रिजल्ट..
कमल हासन के विवादित बयान से तमिलनाडु में फिल्म पर बैन का खतरा
पाली में ट्रक की टक्कर से जैन संत की मौत, वीडियो में जानें सिर में चोट के कारण दम तोड़ा