गुरुग्राम (Haryana), 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . नेशनल हाइवे 48 पर आज सुबह कार हादसे में Uttar Pradesh के पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन युवतियां और दो युवक शामिल हैं. इस हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया. उसकी हालत गंभीर है. समाचार लिखे जाने तक एक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्र के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार कार थार है. इस कार में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे. ये सभी Uttar Pradesh से किसी काम से गुरुग्राम आए थे. उनकी गाड़ी नेशनल हाइवे 48 पर राजीव चौक की तरफ जाने के लिए हाइवे के एग्जिट नंबर 9 से उतरते ही पलटकर डिवाइडर से टकरा गई.
पुलिस का कहना है कि गाड़ी की गति बहुत अधिक थी. हादसाग्रस्त थार के परखच्चे उड़ गए. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके. इस हादसे में मरने वालों में से एक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है.
(Udaipur Kiran)
You may also like
देश मजबूत नेतृत्व के हाथों में सुरक्षित : केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह
IND vs WI: टेस्ट में अक्सर ऐसी विकेट... नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच के फैन हुए मोहम्मद सिराज, दिल खोलकर रख दिया
मूर्ति विसर्जन के दौरान चंबल नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दाे बच्चाें की माैत, एक लापता
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्कूटी हादसे का वीडियो, यूजर्स में बहस तेज
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट प्राचीन समय में` ऐसे पता लगाते थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां