लखनऊ, 13 अप्रैल . बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निकाले गए आकाश आनंद ने रविवार को पार्टी प्रमुख मायावती से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे दोबारा पार्टी में कार्य करने का मौका दें.आकाश आनंद ने भविष्य में किसी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह न लेने और पार्टी प्रमुख के निर्देशाें का
पालन करने का आश्वासन दिया.
बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट किया, बहन ‘मायावती को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरु व आदर्श मानता हूं. आज मैं यह प्रण लेता हूं कि पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को बीच में नहीं बनने दूंगा. यही नहीं बल्कि कुछ दिन पहले किए गए अपने एक ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं, जिसकी वजह से बसपा प्रमुख ने मुझे पार्टी से निकाला. आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा. सिर्फ आपके दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा. पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा.’
आकाश आनंद ने कहा कि बहनजी से अपील की है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दें. इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा. साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आपके के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.’
उल्लेखनीय है कि मायावती ने कुछ समय पहले आकाश आनंद काे पार्टी से निकाल दिया था. अब आकाश ने पार्टी प्रमुख से
माफी मांग ली है. आकाश की इस माफी पर बसपा प्रमुख की प्रतिक्रिया का पार्टी कार्यकर्ताओं काे इंतजार है.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
ट्रंप की मांगों पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने दी ये चुनौती तो रोकी गई करोड़ों की फंडिंग
ट्रंप आख़िरकार कनाडा से चाहते क्या हैं?
प्रताप सिंह खाचरियावास पर ED रेड को लेकर गरमाई पूरे राजस्थान की सियासत, जानिए पायलट से लेकर डोटासरातक क्या कुछ बोले
भारत में थोक महंगाई दर मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत रही
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, डीआरएम ने कहा, 'राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए'