दुमका, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar चुनाव को लेकर महागठबंधन के सीट शेयरिंग का मुद्दा अब तक फंसा हुआ है. इस मुद्दे पर एनडीए नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांंडेय ने कहा कि सीट को लेकर भाजपा और जदयू पहले अपने मामलों को निपटा लें. हमलोगों के मुददों पर इन दलों का अधिकार नहीं है. समय पर सब कुछ साफ हो जाएगा. मंत्री ने यह बातें कोर्ट में पेशी होने के दौरान परिसदन में मीडिया से बात करते हुए गुरुवार को कही.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक है. टिकट के बंटवारे में थोड़ी बहुत जिच होती है लेकिन जिस तरह से भाजपा और जदयू में अधिक जीच दिखाई दे रहा है.
मंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन के सभी दल एक प्लेटफॉर्म पर आकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. Bihar की जनता जो बदलाव चाहती है उसे धरातल पर उतारेंगे. मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने Jharkhand के घाटशिला उपचुनाव पर कहा कि घाटशिला उपचुनाव हमलोग बड़े अंतर से जीतेंगे. एनडीए की ओर से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पुत्र को उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन को पूरा राज्य ही मिला था, वे संभाल ही नहीं पाए. उन्होंने वोट चोरी के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के एक बयान पर कहा कि क्या वे इस बात से इनकार कर सकती हैं कि 65 लाख वोटर्स के नाम को काटा गया है या नहीं. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में जिनका वोटर लिस्ट से नाम काटा गया है वैसे लोग समय पर जवाब देंगे.
साक्ष्य के अभाव में बरी हुई मंत्री
सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने सहित अन्य आरोप के मामले में मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह को दुमका के एसडीजेएम और एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. कोर्ट ने दीपिका पाण्डेय सहित सभी सात आरोपितों को बरी कर दिया . मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया और भाजपा पर निशाना साधा. यह मामला वर्ष 2017 का है. जिले के महागामा में वर्ष 2017 में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद सड़क जाम कर मजमा लगाकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने सहित अन्य आरोपों में तत्कालीन कांग्रेस नेत्री दीपिका पाण्डेय सिंह सहित सात आरोपितों के खिलाफ महागामा थाना में थाना मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट से बरी होने के बाद मंत्री ने अदालत के प्रति आभार जताया.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
योग से बनेगा पाचन तंत्र मजबूत, कब्ज की समस्या होगी दूर
(अपडेट) तिनसुकिया सैन्य शिविर पर हमले में इस्तेमाल ट्रक असम-अरुणाचल सीमा के पास ज़ब्त, हमलावरों की तलाश में अभियान जारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता बनवारी लाल अग्रवाल का निधन
लाखों की अवैध आतिशबाजी व बारूद संग चार गिरफ्तार
Sabarimala Gold Theft case : SIT की बड़ी कार्रवाई, पहली गिरफ्तारी से मची हलचल, अब किसकी बारी?