नालंदा, बिहारशरीफ 12 जुलाई (Udaipur Kiran) सावन महीना प्रारंभ होते हीं बिहारशरीफ, राजगीर, पावापुरी, हरनौत, इस्लामपुर, कतरीसराय सहित जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने बेलपत्र, जल, भांग, धतूरा और दूध से शिवलिंग का अभिषेक कर परिवार के सुख-शांति की कामना की। वहीं बिहारशरीफ के बाबा मणिराम मंदिर, धनेश्वरनाथ मंदिर, हिरण्येश्वर धाम स्थित शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों की भीड़ सुबह से देर शाम तक लग रही है। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में पूजन किया वहीं युवाओं में भी शिव भक्ति को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।सावन के पहले दिन से ही मंदिरों में घंटियों की गूंज, भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय बन गया है। कई जगहों पर सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया है।
स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं ने गंगा और अन्य जल स्रोतों से जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया है। भीड़ को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में पुलिस की तैनाती भी की गई है जहां कतारबद्ध दर्शन और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम व स्थानीय प्रशासन सक्रिय दिख रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
राधिका हत्याकांडः ताऊ का खुलासा, दीपक ने हत्या के बाद कहा- 'कन्यावध हो गया, फांसी पर चढ़ा दो'
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने ऋषभ पंत को किया स्लेज, तो उन्होंने भी मुंहतोड़ जवाब से कर दी बोलती बंद; देखिए VIDEO
अफगानिस्तान: गर्मी में बीमारियों के बढ़ते मामलों के बीच गार्देज अस्पताल बंद, लोग परेशान
पहली बार भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में बनारस की दो बेटियां शामिल, चीन में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व