कोलकाता, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी को देश का महान नेता बताते हुए लिखा कि उनके नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेंगे. उन्होंने कहा कि गांधीजी का अहिंसा का संदेश, शांति का संदेश, एकता और सद्भाव का संदेश सदैव स्मरणीय रहेगा. ममता ने गांधीजी की प्रसिद्ध प्रार्थना पंक्ति ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान का उल्लेख करते हुए कहा कि आज के समय में इसे विशेष रूप से याद किया जाना चाहिए.
इसके साथ ही Chief Minister ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भी उन्हें सादर नमन किया. उन्होंने लिखा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें मेरा सश्रद्ध प्रणाम.”
उल्लेखनीय है कि 02 अक्टूबर को देशभर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
दिल्ली: वक्ताओं ने आरएसएस की स्थापना की जरूरत और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला
महाराष्ट्र को 6,418 करोड़ रुपए का 'कर हस्तांतरण' जारी, अजित पवार ने पीएम मोदी का जताया आभार
खंडवा हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की मदद का ऐलान
बिहार चुनाव : खगड़िया विधानसभा सीट पर शह-मात की सियासी जंग, जानें कौन किसपर भारी?
चंदौली : नाराज प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली, बाद में की खुदकुशी