नई दिल्ली, 27 मई . घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में तेजी का रुख नजर आ रहा है. सोना आज 450 रुपये से लेकर 490 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है. भाव में तेजी आने के कारण आज देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 98,130 रुपये से लेकर 98,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है. इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 89,950 रुपये से लेकर 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है. चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं होने का कारण ये चमकीली धातु दिल्ली सर्राफा बाजार में आज भी एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 98,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 98,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 89,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 98,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 98,130 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 89,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है. कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 98,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 89,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 98,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. जयपुर में 24 कैरेट सोना 98,280 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है.
देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोना महंगा हुआ है. इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 98,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 89,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी ज्ञानशेखरन को ठहराया गया दोषी, 2 जून को कोर्ट सुनाएगी अंतिम फैसला
आपकी रसोई में ही छिपा है कोलेस्ट्रॉल का समाधान, जिद्दी चर्बी को बाहर निकाल फेकेंगे ये मसाले
मां की कोख से निकला 'सुपरबेबी', कद एक साल के बच्चों जितना, कुल वजन 7 किलो! “ ↿
SIP Calculator: 20 साल में ₹1 करोड़ का फंड बनाने की रणनीति, जानें कितनी करनी होगी मासिक SIP
सोल में 'कोरियाई बिहारी' से मिले जदयू नेता संजय झा, मुलाकात को बताया 'खास'