जयपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व पर रविवार को राजधानी जयपुर में ढोल-ताशों की मातमी धुनों के बीच ताजियों के जुलूस निकाले गए। यह जुलूस शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों जैसे शास्त्री नगर, झोटवाड़ा, हसनपुरा, तोपखाना, घाटगेट, रामगंज, जालूपुरा, हमीद नगर और आदर्श नगर से निकले।
ये सभी ताजिये चांदपोल, छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ होते हुए रामगढ़ मोड़ स्थित कर्बला मैदान पहुंचे जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। परकोटे क्षेत्र में ताजियों के जुलूस के मद्देनजर प्रशासन ने यातायात को डायवर्ट कर दिया था। बड़ी चौपड़ और आसपास के क्षेत्रों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जुलूसों के साथ पुलिस टीमें लगातार तैनात रहीं।
पन्नीगरान और तवायफों का ताजिया आकर्षण का केंद्र
इस बार पन्नीगरों और तवायफों का ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. यह दोनों ताजिये 21 फीट से भी अधिक ऊंचाई पर बनाए गए थे। इनके अलावा भी कई इलाकों से निकले ताजिये अपनी भव्यता और सुंदर सजावट के चलते लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। इन ताजियों के निर्माण में बांस की खपच्चियों, अभ्रक, कागज और पॉलिथीन का उपयोग किया गया।
मातमी धुनों के साथ ताजिये निकाले गए
ताजियों के रास्ते में जगह-जगह पर पानी और शरबत की छबीलें लगाई गईं. वहीं मुस्लिम घरों में विशेष व्यंजन ‘हलीम’ तैयार किया गया, जिसमें कई अनाज और दालें मिलाई जाती हैं। मोहर्रम की 9वीं और 10वीं तारीख को मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और इबादत में समय बिताते हैं। इससे पहले मोहर्रम की 9वीं तारीख जिसे ‘कत्ल की रात’ कहा जाता है, उस रात भी बड़ी चौपड़ पर हजारों की संख्या में मोहर्रम पहुंचे थे, जिन्हें देर रात तक उनके स्थानों पर वापस ले जाया गया।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?