पानीपत, 22 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत में राशन वितरण प्रणाली में कम्यूटर के जरिए बड़ी सेंधमारी की जा रही है। इस सेंधमारी में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारीयों के शामिल होने की बात सामने आई है। जिसकी शिकायत चंडीगढ़ मुख्यालय के अलावा, केबिनेट मंत्री और एंटी करप्शन ब्यूरो सेल को मेल के माध्यम से दी गई है। जिसमें ग्रामीण और शहरी कार्ड धारकों को इधर से उधर तबादला कर दिया गया।
इतना ही नहीं, शिकायत में यह भी आरोप लगाए गए कि अपने चहेते डिपो धारकों को भी लाभ पहुंचाया जा रहा है।
काबड़ी रोड के रहने वाले गुरमीत सिंह ने मुख्यालय में दी शिकायत में बताया कि पानीपत में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी निरीक्षक के पद पर तैनात ने बीते पांच माह के अंदर पांच जार से सात हजार राशन कार्ड को ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में और शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों में तबादला करने की एवज में तीन सौर रुपए प्रति राशन कार्ड रिश्वत के तौर पर ली है।
जो राशन कार्ड सरकार नए बनाती है, उन राशन कार्डों को भी उस वार्ड में न डालकर अपने चहेतों के दूसरे वार्ड के डिपो धारक को दो सौ रुपए कार्ड के हिसाब से उसका राशन बढ़ाने के लिए उस डिपो धारक को दे दिए जाते हैं। उन राशन कार्डों के माध्यम से डाला गया सरकारी राशन डिपो धारक की मदद से बेचा गया।
गुरमीत ने बताया कि यह राशन कार्ड ट्रांसफर करने के लिए कार्ड धारक की या संबंधित वार्ड के पार्षद की अनुमति लेनी होती है। राशन कार्ड तबादला करने के लिए इन अधिकारियों ने न तो विभाग के आला अधिकारियों से अनुमति ली, न ही जमीनी स्तर पर उपभोक्ताओं की अनुमति दर्ज की गई। गुरमीत ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई एएफएसओ की आईडी का दुरुपयोग करके मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 11 जुलाई 2025 : विशेष पहचान और लाभ मिलने का योग बना हुआ है
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव