Next Story
Newszop

अहिल्याबाई होलकर महिला सशक्तिकरण की प्रेरणास्त्रोत : विजय बहादुर पाठक

Send Push

प्रयागराज, 25 मई . आज जो स्वरूप हम अपने देश का देख रहे हैं उसमें देवी अहिल्याबाई का महत्वपूर्ण योगदान है. उनका पूरा जीवन शौर्य सादगी समर्पण संयम से भरा था. अहिल्याबाई होलकर महिला सशक्तिकरण की प्रेरणास्त्रोत हैं. यह बातें रविवार को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कही.

देवी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत “देवी अहिल्याबाई का जीवन दर्शन एवं भारतीय संस्कृति में उनका योगदान“ विषय पर मुट्ठीगंज साधोंगंज मंडी में आयोजित शहर दक्षिणी विधानसभा गोष्ठी में उन्होंने आगे कहा कि ससुर, पति और पुत्र की मृत्यु के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शौर्य के साथ आक्रांताओं से मुकाबला किया. कुशल प्रशासक के रूप में उन्होंने काम किया, वे न्यायप्रिय थीं. भाव और वात्सल्य के साथ वे शासन करती थीं तो न्याय के लिए कठोर निर्णय भी लेती थीं. देश के विभिन्न मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया.

उन्होंने समतापूर्वक न्याय संगत शासन का संचालन किया. महिला सशक्तिकरण स्वावलंबन के लिए उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने कई तरह के व्यापारिक कार्यों की शुरुआत करवाई. उनका अपना सूचना तंत्र था. उनका चरित्र महान और सुंदर था इसलिए उन्हें पुण्यश्लोका की उपाधि दी गई. आज की पीढ़ी को ऐसी महान वीरांगनाओं के विषय में जानने समझने की आवश्यकता है.

इस अवसर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि विश्व के हर क्षेत्र में भारत की महिलाएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. ऑपरेशन सिंदूर में मातृ शक्ति की शक्ति दुनिया ने देखी. सेना की वर्दी धारण करने के बाद सिर्फ एक जाति धर्म होता है वो है देश. लेकिन सपा, बसपा, कांग्रेस जिनकी उत्पत्ति ही जातिवाद पर हुई वे जातिवाद का विषय उठाकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. ब्रह्मोस मिसाइल ने रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखाने का काम किया है और लखनऊ में अब ब्रह्मोस मिसाइल बनने जा रही है. हम सबकी जिम्मेदारी है कि देवी अहिल्याबाई के जीवन से आज की पीढ़ी को परिचित कराएं.

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि अहिल्याबाई मातृ शक्ति के रूप में युगों तक प्रेरणा का आधार बनी रहेंगी. उन्होंने अपने शासनकाल में समाज व देश को एक नई दिशा दी. भाजपा सिर्फ राजनीति ही नहीं अपितु समाज व राष्ट्र प्रथम के अपने सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है.

संचालन पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने किया. इस अवसर पर अनिल केसरवानी, राजेश केसरवानी, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, परमानंद वर्मा, गया प्रसाद निषाद, रजत दुबे, सुमित वैश्य, कबीर जायसवाल, कुसुमलता गुप्ता, नीरज गुप्ता, दीपक केसरवानी, सुनील केसरवानी, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता रहे.

—————

/ विद्याकांत मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now