–बिजली से 5 अन्य झुलसकर हुए घायल, दो की हालत गम्भीर
झांसी, 25 जून (Udaipur Kiran) । दिन भर धूप छांव के खेल के साथ बुधवार की दोपहर बाद से बारिश के साथ आसमान से आफत बरस पड़ी। 3 गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से 8 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची समेत 5 लोग झुलस गए। इनमें से बच्ची और एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिनको उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। साथ ही दो अलग-अलग स्थानों पर 18 बकरियां भी बिजली की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई।
चिरगांव थाना क्षेत्र के नरी गांव निवासी छोटे आदिवासी ने बताया कि उसकी 8 साल की बेटी प्रीति और पड़ोसी गेबू की 12 साल की बेटी अर्चना घर के पास खेत में बकरियां चरा रही थी। शाम को बारिश हुई तो दोनों नहा रही थी। तभी आसमान में तेज बिजली कड़की और खेत में आ गिरी। इससे दोनों बच्चियां जमीन पर गिरकर बेसुध हो गई। बिजली गिरने के बाद आसपास के लोग दौड़े और दोनों को चिरगांव सीएचसी ले गए। जहां मेरी बेटी प्रीति को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अर्चना को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
उल्दन थाना क्षेत्र के बिजना और नोटा गांव में भी बिजली गिरी। नोटा गांव निवासी रामविजय (40) पुत्र सुखराम ने खेत में सब्जी लगाई है। वह दोपहर में खाना खाकर खेत पर गए थे। साथ में 22 साल की बेटी शिवानी भी थी। शाम को अचानक बारिश होने लगी। तब खेत पर बनी झोपड़ी में चले गए। इस दौरान गांव की रति कुशवाहा भी आ गई। आसमान से मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरी तो सभी घायल हो गए। सभी को बंगरा अस्पताल लाया गया। जहां से रामविजय को रेफर कर दिया गया। रामविजय की दो बकरियां भी मर गई। बेनीबाई भी घायल हो गई। वहीं, बिजना गांव में बिजली गिरने से 16 बकरियों की मौत होने की खबर मिली है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पूर्व में ही भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई थी। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई थी। बाबजूद इसके बुधवार की शाम कई लोगों के लिए कष्टदायी रही।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना
संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स? बताई जा रही है यह बड़ी वजह