कोलकाता, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने राज्य के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में प्रतिदिन बांग्ला फिल्में दिखाने काे अनिवार्य कर दिया है। राज्य के सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है। मंत्री अरूप बिस्वास ने बुधवार दोपहर नंदन-तीन हॉल में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।
सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शांतनु बसु द्वारा हस्ताक्षरित निर्देश में कहा गया है कि बंगाली सिनेमा के पुनरुद्धार के लिए यह निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में साल के 365 दिन प्राइम टाइम शो में कम से कम एक बांग्ला फिल्म दिखाना अनिवार्य होगा और अब से इसे अनिवार्य कर दिया गया है। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक का समय प्राइम टाइम निर्धारित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
हाउस अरेस्ट से नहीं डरेंगे, लोकतंत्र बचाने में करते रहेंगे संघर्ष : भूधर नारायण मिश्रा
राजस्व वसूली में लापरवाही करने वाले अधिकारीयों पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी
रूस ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप कॉल पर लगाई आंशिक पाबंदी, कानून उल्लंघन का आरोप
मरीज मौत मामले में मेडिकल कॉलेज की उप प्रधानाचार्य ने दी सफाई, कहा- दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया 44वें दीक्षांत समारोह के लोगो का अनावरण