देवास, 23 मई . मध्य प्रदेश के देवास जिले में सोनकच्छ के समीप गंधर्वपुरी स्थित पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में भगवान बाहुबली की मूर्ति पर जूते पहनकर बैठने और उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करने की घटना ने धार्मिक समुदायों में आक्रोश पैदा कर दिया है. आरोप है कि एक मुस्लिम किशोर ने भगवान बाहुबली की मूर्ति का अपमान कर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की, जिससे जैन और हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
सर्व हिंदू समाज की शिकायत पर शुक्रवार को सोनकच्छ थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी किशोर ने अपनी इंस्टाग्राम आइडी मतीन बोस 786 पर यह आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी. घटना के बाद से समाज में रोष व्याप्त है. धार्मिक संगठनों ने कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस के अनुसार, गंधर्वपुरी क्षेत्र पुरातात्विक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. यहां की खुदाई में जैन तीर्थंकरों की कई प्राचीन मूर्तियां मिली थीं, जिन्हें पुरातत्व विभाग द्वारा बनाए गए संग्रहालय में रखा है. हालांकि, स्थानीय समाज का आरोप है कि विभाग द्वारा इस संग्रहालय की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लापरवाही के चलते कोई भी व्यक्ति संग्रहालय में बेरोकटोक प्रवेश कर सकता है. जैन समाज द्वारा बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद संग्रहालय और धरोहरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. समाज की मांग है कि प्राचीन मूर्तियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषी के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो.
तोमर
You may also like
Honda की नई CB750 और CB1000 Hornet SP ने मचाया धमाल, जानिए क्यों हर बाइक लवर इन्हें खरीदना चाहता है!
इंग्लैंड दौरे के लिए गिल बने भारत के कप्तान, पंत उपकप्तान, नायर की भी वापसी (लीड-1)
सपा नेता अबू आजमी ने कहा, 'पाकिस्तान सिर्फ नफरत में विश्वास करता है'
इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन मिलाजुला रहा
उत्तर प्रदेश : घर के अपशिष्ट का सदुपयोग कर 90 हजार से अधिक ग्राम स्वच्छ व सशक्त बने