– खाद्य मंत्री ने अपने निज निवास पर फहराया तिरंगा, लोगों से अपने घरों- प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की
भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार को अपने सागर स्थित मातेश्वरी निवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। उन्होंने प्रदेशवासियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने घरों, कार्यालयों, दुकानों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रभक्ति का संदेश देने की अपील की।
मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया हर घर तिरंगा अभियान आज देश में राष्ट्रभक्ति की एक सशक्त जन-लहर बन चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में यह अभियान करोड़ों लोगों को राष्ट्रीय ध्वज की शान से जोड़ते हुए एक भावनात्मक जन-आंदोलन का रूप ले चुका है।
उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा केवल स्वतंत्रता की कहानी नहीं, बल्कि यह हमारे देश की एकता, अखंडता और हमारी सांस्कृतिक विरासत के गौरव का प्रतीक है। यह अभियान हमें अपने देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है। मंत्री राजपूत ने सभी से इस अभियान में सहभागी बनने और तिरंगे को गर्व के साथ फहराने का आहवान किया। इस दौरान गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे सेˈ बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
War 2 की ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग में मिली निराशा
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए