हल्द्वानी, 3 मई . मौसम विभाग का बारिश के पूर्वानुमान आखिरकार आज, शनिवार की शाम हल्द्वानी के लिए सच साबित हो गए. दरअसल मौसम विभाग की ओर से 30 अप्रैल से ही उत्तराखंड के तकरीबन समस्त जिलों में बारिश का अंदेशा जताया जा रहा था.
ऐसे में उत्तराखंड के कई जिलों सहित नैनीताल जिले के विभिन्न क्षेत्रों को लेकर भी चेतावनी 30 अप्रैल से ही जारी है. लेकिन 2 मई तक भी हल्द्वानी में बारिश नहीं होने के चलते आम लोगों में जो पूर्वानुमान को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी उसमें कमी आने लगी थी. यहां तक की हल्द्वानी में तो कुछ लोग तो मौसम की विभाग के पूर्वानुमान को लेकर हंसी तक करने लगे थे. लेकिन शनिवार शाम करीब 6.15 बजे से अचानक आई बारिश ने गर्मी से लोगों के मुर्झाए चेहरों पर एक बार फिर हंसी ला दी.
शाम के समय हुई इस बारिश की तीव्रता इतनी अधिक थी कि जिसको जहां जगह मिली वह वहीं रुक गया. उंचापुल क्षेत्र में तो सड़क के किनारे वाहनों को लगाकर लोगों को दुकानों में तो कुछ को पेड़ों के नीचे तक शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. करीब आधा घंटे तक चली इस बारिश के चलते जहां मौसम से गर्मी गायब सी हो गई तो वहीं कुछ लोगों को इस दौरान ठंड का भी अहसास हुआ. वहीं मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के समस्त जिलों के लिए 7 मई तक की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. ऐसे में जहां 6 तारीख तक आॅरेंज अलर्ट है तो वहीं 7 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से बारिश के दौरान सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतने तक की बात कही गई है.
/ DEEPESH TIWARI
You may also like
आगरा में पति ने पत्नी की हत्या की, पुलिस को दी जानकारी
हरी मटर के सेवन के दुष्प्रभाव: जानें किन्हें करना चाहिए परहेज
Singapore General Election 2025: PM Lawrence Wong's PAP Secures Two-Thirds Majority
Waqf Act: AIMPLB ने केंद्र सरकार पर लगाया गलत आंकड़े पेश करने का आरोप, कार्रवाई की मांग
6 मई 2025 का पंचांग: जानिए आज की तिथि, शुभ मुहूर्त और राहुकाल