मेक्सिको सिटी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
मैक्सिको और कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें अक्टूबर में एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में आमने-सामने होंगी। मैक्सिकन फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
यह मुकाबला 11 अक्टूबर को अमेरिका के टेक्सास राज्य के आर्लिंगटन स्थित एटी एंड टी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह तारीख आधिकारिक फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो के अंतर्गत आती है।
यह मुकाबला 2026 फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा होगा, जिसकी मेज़बानी मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा मिलकर कर रहे हैं। फीफा नियमों के अनुसार, इन तीनों देशों की टीमें टूर्नामेंट में सीधे हिस्सा लेंगी।
कोलंबिया के लिए यह एक उच्च स्तरीय परीक्षा होगी, क्योंकि वह अब भी विश्व कप क्वालीफिकेशन की दौड़ में है। वर्तमान में वह दक्षिण अमेरिका की 10 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है और उसके दो मैच अभी शेष हैं। शीर्ष छह टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी, जबकि सातवें स्थान पर रहने वाली टीम को इंटरकांटिनेंटल प्लेऑफ खेलना होगा।
गौरतलब है कि मैक्सिको ने हाल ही में लगातार दूसरी बार कॉनकाकाफ गोल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। उसने फाइनल में अमेरिका को हराकर यह जीत हासिल की।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
भ्रष्टाचार पर वार! CBI ने जोधपुर में बैंक मैनेजर के घर मारा छापा, विवेक कछावा के पास मिली आय से कई गुना ज्यादा संपत्ति
Early signs of lung cancer : फेफड़ों का कैंसर होने से पहले शरीर में होते हैं ये 4 बड़े बदलाव, इन्हें नज़रअंदाज़ करना पड़ेगा महंगा
आप भी घर पर करते हैं शुगर चेक तो जान लें ग्लूकोमीटर से ये 5 गलतियां दिखाती हैं गलत रीडिंग..
हावड़ा कॉलेज में निर्वस्त्र कर रैगिंग के विरोध में भाजपा का हंगामा, टीएमसीपी नेता की गिरफ्तारी की मांग
ग्वालपारा के दुर्गा मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़, एक गिरफ्तार