शिवपुरी, 12 अप्रैल . शिवपुरी शहर के हाथीखाना क्षेत्र स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के भंडारे में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया. गैस एजेंसी द्वारा सप्लाई किया गए लीकेज सिलेंडर से आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में टेंट को चपेट में ले लिया, लेकिन आयोजन समिति की तत्परता के चलते आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच सकी.
जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे भोजन व्यवस्था के दौरान हलवाई द्वारा गैस सिलेंडर बदला जा रहा था. सिलेंडर जोड़ते ही उसमें से गैस तेजी से लीकेज होने लगी और चिंगारी लगते ही आग भड़क उठी. कुछ ही क्षणों में आग ने टेंट को घेर लिया. मौके पर मौजूद आयोजन समिति के सदस्य तुरंत हरकत में आए और आग बुझाने में जुट गए.
इस घटना में हलवाई नारायण कुशवाह (45), बलवंत भदौरिया (24) और मोनू भदौरिया (30) झुलस गए. नारायण कुशवाह को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि बलवंत और मोनू को शिवपुरी जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तोमर
You may also like
गजब टोपीबाज!! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना ㆁ
मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प पुलिस बल तैनात
तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी ये ख़ास मांग, सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा ㆁ
वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थलापति विजय की पार्टी, 16 अप्रैल को सुनवाई
उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की संपत्ति का ब्योरा देने में अनिच्छा