Next Story
Newszop

शिवपुरीः भंडारे में सिलेंडर से गैस लीक होने से लगी आग, तीन लोग झुलसे

Send Push

शिवपुरी, 12 अप्रैल . शिवपुरी शहर के हाथीखाना क्षेत्र स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के भंडारे में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया. गैस एजेंसी द्वारा सप्लाई किया गए लीकेज सिलेंडर से आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में टेंट को चपेट में ले लिया, लेकिन आयोजन समिति की तत्परता के चलते आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच सकी.

जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे भोजन व्यवस्था के दौरान हलवाई द्वारा गैस सिलेंडर बदला जा रहा था. सिलेंडर जोड़ते ही उसमें से गैस तेजी से लीकेज होने लगी और चिंगारी लगते ही आग भड़क उठी. कुछ ही क्षणों में आग ने टेंट को घेर लिया. मौके पर मौजूद आयोजन समिति के सदस्य तुरंत हरकत में आए और आग बुझाने में जुट गए.

इस घटना में हलवाई नारायण कुशवाह (45), बलवंत भदौरिया (24) और मोनू भदौरिया (30) झुलस गए. नारायण कुशवाह को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि बलवंत और मोनू को शिवपुरी जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now