मीरजापुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में कटरा कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज के पास शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार ऑटो ने अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर निधि पटेल को टक्कर मार दी. हादसे में निधि गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर मौजूद उनके कोच सुरेशचंद्र ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, चुनार के पचेवरा गांव निवासी 32 वर्षीय निधि पटेल इन दिनों बरकछा साउथ कैंपस में चल रही तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने आई थीं. वे कोच सुरेशचंद्र के साथ बाइक से साउथ कैंपस के लिए रवाना हुईं. रोडवेज पहुंचकर वे चारपहिया वाहन का इंतजार कर रही थीं, तभी तेज गति से आ रहे एक ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निधि सड़क पर गिर पड़ीं और उनके पैर में गंभीर चोट आई. हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पावर लिफ्टर का हालचाल लिया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

सिर्फ रील्स देखने के लिए नहीं है स्मार्टफोन, इन 5 कामों में करेंगे यूज तो बदल सकती है जिंदगी

अनंत सिंह: दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार

75 साल की शबाना आजमी सिर पर गुलदस्ता रखकर खूब नाचीं, ठुमकों पर फिदा हुईं उर्मिला मातोंडकर, मुंह से निकला उफ्फ!

भारत हमें दो फ्रंट पर उलझाए रखना चाहता है... पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का डर आ गया सामने, बताया कैसे घिर रहा पाकिस्तान

खगड़िया विधान सभा के त्रिकोणीय जंग में निर्दलीय की धमक, बदलाव की लहर पर सवार..!





