चंपावत, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत जनपद चंपावत का श्यामलाताल क्षेत्र अब एक समग्र और आकर्षक इको-टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है। ₹490.94 लाख की लागत से लेक फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के कार्य तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने श्यामलाताल पहुंचकर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण इकाई, पेयजल निगम लोहाघाट के अधिकारियों से प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि झील के किनारे सौंदर्यीकरण, पर्यटक सुविधाओं का सृजन और पर्यावरणीय गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व डिज़ाइन की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप समस्त कार्य उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं।
जिलाधिकारी ने साइट पर उद्यान विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए, जिससे क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य और अधिक निखर सके। साथ ही, उन्होंने श्यामलाताल में एक आध्यात्मिक परिसर विकसित करने की संभावनाओं की गहन समीक्षा के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि श्यामलाताल की शांत, नैसर्गिक व आध्यात्मिक ऊर्जा को देखते हुए यहां आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देने की व्यापक संभावनाएं हैं।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, सीएनडीएस और पेयजल निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
Lucknow Accident: खतरनाक हादसे से दहला लखनऊ! 2 बाइक की जोरदार टक्कर, बिना हेलमेट पहने दोनों युवकों की मौत
राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा : अबू आजमी
भारी दबाव में फूट पड़ा चुनाव आयोग... बिहार SIR को लेकर दे दिया नया अपडेट, क्लियर किया सबकुछ
'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के निर्माता अमित जानी को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
जबलपुर पहुंची 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की रैक, सोमवार को डबल लॉक केंद्रों से होगा वितरण