नई दिल्ली, 6 मई .वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने दिसंबर में बांग्लादेश को 3-0 से हराया था. हालांकि, आईपीएल में व्यस्त शिमरोन हेटमायर इस दौरे पर नहीं होंगे, जबकि युवा बल्लेबाज़ ज्वेल एंड्रयू की टीम में वापसी हुई है.
शाई होप संभालेंगे कप्तानी, आमिर जंगू पर रहेंगी निगाहें
टीम की कमान एक बार फिर शाई होप के हाथों में होगी. ब्रैंडन किंग और एविन लुईस के ओपनिंग करने की संभावना है, वहीं कीसी कार्टी नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. आमिर जंगू, जिन्होंने सेंट किट्स में अपने डेब्यू मैच में 79 गेंदों में शानदार शतक जड़ा था, इस बार नियमित स्थान पाने की उम्मीद करेंगे.
फिट होकर लौटे शमार जोसेफ और मैथ्यू फोर्ड
बांग्लादेश सीरीज से बाहर रहने वाले शमार जोसेफ और मैथ्यू फोर्ड अब पूरी तरह फिट हैं और टीम में लौट आए हैं. तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
2027 वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन की तैयारी
वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नौवें स्थान पर है और 2027 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने की कोशिश में जुटी है. आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 21 मई से डबलिन में शुरू होगी, जिसके बाद इंग्लैंड में 29 मई से तीन वनडे और फिर टी20 सीरीज खेली जाएगी.
मुख्य कोच डैरेन सैमी ने कहा, “बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद टीम में निरंतरता का विकास दिख रहा है. आयरलैंड और इंग्लैंड की परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण होंगी, लेकिन हमारी क्रिकेट शैली और सोच वर्ल्ड कप की दिशा में आगे बढ़ रही है.”
कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव
वेस्टइंडीज ने अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया है. पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रवि रामपॉल को जेम्स फ्रैंकलिन की जगह गेंदबाज़ी कोच बनाया गया है. इसके अलावा, पूर्व आयरिश ऑलराउंडर केविन ओ’ब्रायन आयरलैंड दौरे पर सपोर्ट स्टाफ से जुड़ेंगे.
वेस्टइंडीज वनडे टीम:
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रेव्स, आमिर जंगू, अल्ज़ारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुढाकेश मोटी, शेर्फेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.
—————
दुबे
You may also like
BAP विधायक का रिश्वतकांड! टैक्सी ड्राइवर ने जमीन में गाड़े 20 लाख रुपये, अब आगे रिश्तेदारों पर होगी कार्यवाही
MP Board 10th, 12th Result 2025: Check MPBSE Matric and Inter Results Online, via SMS and DigiLocker
Video: अरुणाचल की छोटी सी लड़की ने उई अम्मा गाने पर किया जबरदस्त डांस, भाई का कैमियो रहा सबसे बड़ा बोनस, देखें वीडियो
100 साल से भी ज्यादा जिओगे. बस कर लो ये खास उपाय.. पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा दावा 〥
कैलाश मानसरोवर यात्रा: कैसे करें आवेदन, कितना होगा ख़र्च और कौन जा सकता है?