मुंबई, 14अप्रैल ( हि.स.) . ठाणे विधायक संजय केलकर के मार्ग दर्शन में आज भारतीय जनता पार्टी ठाणे शहर जिला की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती तथा भारतीय संविधान के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ठाणे में भव्य संविधान गौरव यात्रा का आयोजन किया गया. इस रैली में विधायक निरंजन डावखरे, भाजपा ठाणे शहर जिला अध्यक्ष संजय वाघुले, बौद्ध धार्मिक नेता, भिक्षु, पूर्व नगरसेवक संदीप लेले, नारायण पवार, भरत चव्हाण, मृणाल पेंडसे, सुरेश कांबले, युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज दलवी, सचिन पाटिल, राजेश गाडे, विशाल वाघ, कृपाल कांबले, प्रदीप जाधव और बड़ी संख्या में भीम सैनिक और कार्यकर्ता शामिल हुए.
भाजपा खोपट कार्यालय में डाॅ. रैली की शुरुआत बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के बाद रैली अंबेडकर रोड पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास, कोर्ट नाका पर संविधान चौक, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा और बाजार से होते हुए स्टेशन पर समाप्त हुई.
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर रोड पर उपस्थित नागरिकों ने रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस स्थान पर वर्षगांठ मनाई गई है इसके बाद हम कोर्ट नाका स्थित अशोक स्तंभ पर स्थित संविधान की प्रतिमा को नमन किया गया.
रेली को संबोधित करते हुए केलकर ने कहा कि ठाणे शहर डॉ. बाबासाहेब के चरणों के स्पर्श से पवित्र हुआ शहर है. डॉ. अंबेडकर के कारण ही हमें संविधान मिला. न्याय प्राप्त हुआ. बाबासाहेब ने हमें इस घटना और अपने कर्तव्य का सम्मान करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने सिखाया कि सभी को विकास और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए. इस अवसरतपर विधायक निरंजन डावखरे ने नागरिकों को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.
—————
/ रवीन्द्र शर्मा
You may also like
पाक आर्मी चीफ़ ने हिंदुओं और कश्मीर पर ऐसा क्या कहा, जिसकी भारत और पाकिस्तान में हो रही चर्चा
दिल्ली में 8 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए, निर्वासन प्रक्रिया शुरू
'ममता बनर्जी ने शासन-प्रशासन दोनों को वोटबैंक की राजनीति में गिरवी रख दिया है': अरुण साव
RCB vs PBKS Dream11 Prediction, IPL 2025: विराट कोहली या श्रेयस अय्यर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
अप्रैल महीने के शुरूआती दिन इन 5 राशियों के लिए हैं बेहद शुभ, मिलेंगे शुभ समाचार होगा लाभ