ओहियो (यूनाइटेड स्टेट), 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । एफसी सिनसिनाटी के स्टार मिडफील्डर एवेंडर ने लगातार पांचवें मैच में गोल करते हुए क्लब रिकॉर्ड बनाया और अपनी टीम को इंटर मियामी के खिलाफ 3-0 की बड़ी जीत दिलाई। यह मुकाबला बुधवार देर रात ( भारतीय समयानुसार गुरुवार) को सिनसिनाटी के घरेलू मैदान टीक्यूएल स्टेडियम में खेला गया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में एवेंडर ने बॉक्स के बीच से बाएं पैर से शानदार शॉट मारते हुए गेंद को गोलपोस्ट के निचले दाएं कोने में पहुंचाया और टीम की बढ़त 2-0 कर दी। यही नहीं, एवेंडर ने इस हाफ में दूसरा गोल भी किया, जबकि पहले हाफ में उनकी कई कोशिशें नाकाम रही थीं। इन दो गोलों के साथ एवेंडर के एमएलएस रेगुलर सीजन में कुल 15 गोल हो गए हैं।
इस जीत के साथ एफसी सिनसिनाटी (14 जीत, 6 हार, 3 ड्रॉ – 45 अंक) ने मियामी की लगातार 5 जीत की लय को तोड़ते हुए उन्हें 18 मई के बाद पहली बार हार का स्वाद चखाया। सिनसिनाटी की दमदार डिफेंस और गोलकीपर रोमन सेलेनटानो के प्रदर्शन ने मियामी के हमलों को पूरी तरह विफल कर दिया।
मैच का पहला गोल 16वें मिनट में गेरार्डो वैलेनजुएला ने किया। उन्होंने बॉक्स के बाएं किनारे से बाएं पैर से शॉट लगाते हुए गेंद को निचले दाएं कोने में पहुंचाया। यह उनका इस सीजन का चौथा गोल था।
पहले हाफ में सिनसिनाटी का दबदबा साफ दिखा। टीम ने 45 मिनट और 6 मिनट के इंजरी टाइम में कई बार बॉक्स में प्रवेश किया और गोल की कोशिशें कीं। सिनसिनाटी ने पहले हाफ में 7 शॉट्स (4 ऑन टारगेट) और पूरे मैच में कुल 11 शॉट्स (6 ऑन टारगेट) लिए।
दूसरी ओर, इंटर मियामी (11 जीत, 4 हार, 5 ड्रॉ – 38 अंक) की आक्रामक रणनीति को सिनसिनाटी की बैकलाइन ने पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया। सुपरस्टार लियोनेल मेसी के दो प्रयास भी गोल में नहीं बदल पाए। पहला शॉट डिफेंडर लुकास एंगल ने ब्लॉक किया, जबकि दूसरा प्रयास गोलकीपर सेलेनटानो ने शानदार डाइविंग सेव के साथ रोका।
सेलेनटानो ने इस मैच में दो शानदार सेव करते हुए सीजन का सातवां क्लीन शीट दर्ज किया। वहीं मियामी के दो गोलकीपर ऑस्कर उस्तारी और रोको रियोस नोवो ने कुल मिलाकर चार सेव किए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
कोरबा : कलेक्टर ने किया बाल सुधार गृह और प्रधानमंत्री आवास दादर खुर्द का निरीक्षण
कोरबा जिले के सहकारी समिति में उपलब्ध है नैनो डीएपी
सूरज बाई के लिए महतारी वंदन योजना की राशि बनी वरदान
हत्या मामले में दो आरोपित को 10 साल की सजा
श्रावणी मेला में 8.70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर किया जलार्पण : उपायुक्त