-तमिल और पंजाबी टीमों का भी शानदार प्रदर्शन
गुरुग्राम, 24 अप्रैल . ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआईपीकेएल) के पुरुष वर्ग के गुरुवार के मुकाबले दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर रहे. गुरुग्राम यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेले गए मैचों में मराठी वल्चर्स, तमिल लायंस और पंजाबी टाइगर्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की.
आज की जीत के साथ मराठी वल्चर्स 13 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, पंजाबी टाइगर्स 12 अंकों के साथ दूसरे और तमिल लायंस 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
गुरुवार के मैचों में मुख्य अतिथि के तौर पर गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार और भारतीय सेना के ब्रिगेडियर एस.के. सरीन उपस्थित रहे. दोनों ने खिलाड़ियों को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सम्मान प्रदान किया और उनके प्रदर्शन की सराहना की. अजय कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों का समर्पण और जोश इस लीग को खास बना रहा है.
मुकाबलों की बात करें तो पहले मैच में तमिल लायंस ने भोजपुरी लेपर्ड्स को 35-33 से हराया. मुकाबला आखिरी क्षणों तक कांटे का रहा, लेकिन तमिल टीम की रणनीतिक रेडिंग और निर्णायक सुपर रेड ने उन्हें जीत दिलाई.
दूसरे मैच में पंजाबी टाइगर्स ने तेलुगु पैंथर्स को 47-39 से पराजित किया. उनकी आक्रामक रेडिंग और मजबूत डिफेंस ने 6 ऑल-आउट के साथ टीम को जीत दिलाई.
तीसरे और अंतिम मुकाबले में मराठी वल्चर्स ने हरियाणवी शार्क्स को 52-35 से हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. मराठी टीम ने रेडिंग, टैकल और ऑल-आउट में शानदार संतुलन दिखाया.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
रिलायंस जियो ने ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय मिस कॉल स्कैम से किया सावधान
रणजी ट्रॉफी 2024-25: विराट कोहली की सुरक्षा में चूक, मैदान पर पहुंचे तीन फैंस
महाकुंभ 2024: सीएम योगी का अखिलेश यादव को निमंत्रण और मुस्लिमों की दुकानें
भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा देश, अमेरिका की टीम में किया शामिल
एवोकाडो: मधुमेह के लिए एक सुपरफूड