हरिद्वार, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल टावर से केबल चोरी करते हुए एक आरोपित को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 15 मीटर केबल व एसएमपीएस का एक मोड्यूल बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली पुलिस को टीनू कुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट मुण्डलाना थाना मंगलौर हरिद्वार ने सेक्टर-5 बीएचईएल में लगे इण्डस कम्पनी के एयरटेल मोबाइल टावर से एक व्यक्ति द्वारा केबल काटकर चोरी कर लिये जाने की सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपित को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता कृष्णा गुप्ता निवासी विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार बताया. पुलिस ने आरोपित के पास से मोबाइल टावर की 15 मीटर केबिल व एक एसएमपीएस मोड्यूल बरामद किया. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा, कौन सा देश है जहा पर 40 मिनट की ही रात होती है﹒

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एमसीडी एक्शन में, कुत्तों को शेल्टर्स भेजेगा

चुनार किला बनेगा हेरिटेज होटल, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

चुनाव से पहले काले धन की बड़ी खेप पकड़ी गई

शराबी कोˈ काटना किंग कोबरा को पड़ गया महंगा सांप मर गया शराबी बच गया﹒





