प्रयागराज, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाना क्षेत्र के तेदुआवन कला गांव के पास बुधवार सुबह रास्ते में अचानक टूटकर गिरे विद्युत तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की माैत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बुधवार काे बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के तेंदुआवन कला गांव निवासी विकास (26) बुधवार सुबह घर से किसी काम से मोटरसाइकिल लेकर निकला। रास्ते में अचानक एक बबूल का पेड़ विद्युत तार पर गिरा। पेड़ के साथ तार भी टूटकर नीचे गिरा। उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आकर विकास की माैत हाे गई हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार के लोगों ने बताया कि वह खेती करके किसी तरह भरण पोषण करता था। तीन दिन पूर्व उसकी शादी हुई थी। विकास चार भाइयों में सबसे छोटा था।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
शुभमन गिल IN संजू सैमसन OUT! Asia Cup 2025 के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI
ना भौंकता है` ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये कुत्ता है कौन
Teachers Day 2025: ये गैजेट्स बदल देंगे आपकी पढ़ाई का तरीका!
कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में निकली रैली में लगाए 'सिर तन से जुदा' के उन्मादी नारे, शहर की फिजा बिगाड़ने वालों पर FIR की तैयारी
झारखंड के धनबाद में बड़ा हादसा, 6 मजदूरों को लेकर जा रही सर्विस वैन 300 फीट गहरी खाई में गिरी, सभी लापता