हाथरस, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोठी बढ़ार गांव में मंगलवार सुबह युवक की हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक दीपावली पर लगाई गई बिजली की झालर उतार रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया. गंभीर हालत में उसे आगरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान ग्राम कोठी बढ़ार निवासी सत्यवीर सिंह उर्फ रज्जो के बड़े बेटे हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हिमांशु अपने घर की छत पर झालर उतारने गया था. घर के पास लगभग डेढ़ फीट की दूरी पर हाई टेंशन लाइन के तार गुजर रहे थे. झालर का तार इन हाई टेंशन तारों से छू गया, जिससे हिमांशु को तेज करंट लगा. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग हिमांशु को तत्काल उपचार के लिए आगरा ले गए. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हिमांशु की उम्र अभी 18 वर्ष पूरी नहीं हुई थी. युवक की मौत से परिवार में शोक का माहौल है. सूचना मिलने पर 112 डायल पुलिस भी मौके पर पहुंची.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
लोकपाल ने सात बीएमडब्ल्यू कारों की खरीद के लिए टेंडर जारी किया, फैसले पर उठे सवाल
कौनसी चीजें खाने-पकाने के लिए कौन-सा बर्तन होता है सबसे अच्छा? खरीदने से पहले जान लो खासियत और खामियां
तेलंगाना DCCB स्टाफ असिस्टेंट भर्ती 2025: 225 पदों के लिए आवेदन करें
पुतिन के साथ बुडापेस्ट में होने वाली बैठक क्यों कर दी रद्द? ट्रंप ने खुद किया खुलासा, अमेरिकी राष्ट्रपति को सता रहा ये डर
Gautam Gambhir का मास्टरस्ट्रोक! ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए दो फेवरेट खिलाड़ियों पर खेला कप्तानी-उपकप्तानी का दांव