उत्तरकाशी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त पीडीएनए टीम ने आज दूसरे दिन यमुना वेली में मानसून से हुई क्षति का निरीक्षण किया. यमुनोत्री धाम मार्ग के साथ ही उन्होंने स्यानाचट्टी, जंगल चट्टी में भूस्खलन व भू-धसाव से हुए नुकसान का आंकलन किया.
यमुनोत्री धाम के बड़कोट तहसील के अंतर्गत स्यानाचट्टी में यमुना नदी का मार्ग अवरुद्ध हो जाने से बनी स्थाई झील से भारी नुकसान होने के साथ ही अतिवृष्टि से कई स्थानों पर मार्ग वाश आउट हुए और बड़े स्तर पर लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा.
टीम ने पीडीएनए वास्तिवक नुकसान का सटीक निर्धारण करेगी ताकि लोगों को वास्तविक क्षति के आधार पर उचित मुआवजा मिले और पुनर्निर्माण कार्यों को सही ढंग से किया जा सके. टीम ने क्षति के आंकलन में बुनियादी ढांचे के साथ-साथ आजीविका और मानव जीवन पर इसके प्रभाव को भी शामिल किया जाएगा.
टीम के निरीक्षण के दौरान एडीएम मुक्ता मिश्र, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड पन्नी लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तनुज कंबोज सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
मप्र में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व, रावण दहन के साथ जमकर हुई आतिशबाजी
भोपाल एम्स के ब्लडबैंक से खून की चोरी, एक कर्मचारी समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नामीबिया और जिम्बाब्वे ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
गाजा युद्ध : हमास को ट्रंप शांति योजना मानने के लिए राजी करने में जुटा मिस्र
Taylor Swift का नया एल्बम 'The Life of a Showgirl' 2025 में होगा रिलीज