लंदन, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंग्लिश क्लब आर्सेनल ने शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए चेल्सी के विंगर नॉनी मडुके को साइन कर लिया है। यह डील कथित तौर पर £48 मिलियन (लगभग 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की बताई जा रही है।
आर्सेनल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,हम यह घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं कि इंग्लैंड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नॉनी मडुके ने हमारे साथ दीर्घकालिक करार किया है।
23 वर्षीय मडुके ने चेल्सी के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 92 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20 गोल किए और 9 असिस्ट दिए। उन्होंने अमेरिका में आयोजित क्लब वर्ल्ड कप के सात में से पांच मैचों में हिस्सा लिया था, हालांकि फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ 3-0 की जीत में वह नहीं खेले।
मडुके ने अपने करियर की शुरुआत क्रिस्टल पैलेस और टोटेनहम हॉट्सपर की यूथ टीम से की थी। इसके बाद वे 2018 में नीदरलैंड्स के क्लब पीएसवी आइंधोवन से जुड़ गए थे।
आर्सेनल में मडुके जर्सी नंबर 20 पहनेंगे।
उन्होंने चेल्सी को अलविदा कहते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा:प्रिय चेल्सी फुटबॉल क्लब, पिछले तीन वर्षों के लिए धन्यवाद… मेरे साथियों को धन्यवाद, आप लोगों के लिए मेरे मन में केवल प्यार और सम्मान है।
मडुके ने आगे लिखा,कोच एंज़ो मारेस्का, आपके अंडर खेलना सौभाग्य की बात रही। आपने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी और इंसान बनाने की कोशिश की, इसके लिए धन्यवाद। और अंत में हर चेल्सी फैन का आभार – प्यार के लिए, तारीफ के लिए और आलोचनाओं के लिए भी – मैं सब कुछ सराहता हूं। यहां से मैं सिर्फ अच्छी यादें लेकर जा रहा हूं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
नंदादेवी राजजात की व्यवस्थाएं समय पहले हो दुरूरस्थःजिलाधिकारी
Nothing Headphone 1 Review: इतना दमदार परफॉर्मेंस किसी ने सोचा नहीं था!
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से छात्र-छात्राओं की बदली तकदीर, बढ़ा हौसला: रवि कुमार
हिंदी साहित्य गोष्ठी 27 काे, मुख्य अतिथि होंगी मंत्री दीपिका सिंह पांडेय
ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कवि द्विजेन्द्रलाल राय को दी श्रद्धांजलि