– 30 लाख बहनों को उज्ज्वला योजना की सब्सिडी के रूप में 46.34 करोड़ और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 340 करोड़ रुपए मिले
उज्जैन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन जिले की ग्राम पंचायत नलवा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों को 26वीं किश्त के रूप में 1543.16 करोड़ की सहायता राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की। उन्होंने 30 लाख से अधिक बहनों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 46.34 करोड़ सब्सिडी राशि तथा 56.74 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ की पेंशन राशि भी उनके बैंक खातों में अंतरित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राखी भाई-बहन के परस्पर स्नेह का बंधन है। यह अनंतकाल से चला आ रहा अटूट बंधन है। राखी आई है, तो भाई का बहन को शगुन देना लाजिमी है। राखी 9 अगस्त को है। इसलिए राखी से पहले हमारी सरकार सभी लाड़ली बहनों को 250 रुपये की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में देगी। दीपावली के बाद आने वाली भाईदूज तक राज्य सरकार सभी लाड़ली बहनों को 1250 से बढ़ाकर हर माह 1500 सहायता राशि देगी। हम यही नहीं रुकेंगे, बल्कि प्रदेश की हर लाड़ली बहन को पक्का मकान भी बनाकर देंगे। उन्होंने राज्य सरकार का संकल्प दोहराते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को दी जा रही यह सहायता राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी।
इस अवसर मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में हितग्राहियों को मंच से हितलाभ भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलन एवं कन्या-पूजन के साथ राज्यस्तरीय राशि अंतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही लाड़ली बहनों का पुष्पवर्षा के साथ अभिवादन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित माता-बहनों ने पवित्र श्रावण मास में मुख्यमंत्री काे राखी बांधी। बहनों की ओर से मुख्यमंत्री को एक विशाल राखी भी भेंट की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश में नारी सशक्तिकरण का अभियान जारी है। भारतीय संस्कृति में बहनें मायके और ससुराल दोनों को धन्य करती हैं। बहनें देश का सौभाग्य हैं। बहनों के कल्याण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार सभी दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है। बहनों के मान-सम्मान और उनके सिंदूर की रक्षा करना और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना सरकार की प्राथमिकता मे है। हम देश की आधी आबादी को उनका पूरा हक दिलाने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। देश की सभी बहनों को पक्के घर की सौगात मिले, इसके लिए पीएम आवास योजना के तहत निर्मित चार करोड़ से अधिक पक्के मकानों की रजिस्ट्री बहनों के नाम से ही की जा रही है। प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले 1543 करोड़ राशि दी गई है। राखी से पहले बहनों को 250 रुपये का शगुन अलग से भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की 30 लाख बहनों को उज्ज्वला गैस योजना की सब्सिडी के रूप में 46.34 करोड़ भेजे गए हैं। इसी क्रम में अलग-अलग 6 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 56.74 लाख से अधिक हितग्राहियों को कुल 340 करोड़ की पेंशन राशि भी दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 5 लाख किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया गया है। सिर्फ गांव-कस्बों तक ही नहीं, अब हम प्रदेश के सभी मजरे-टोलों तक भी पक्की सड़कें बनाने जा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार गांव-गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का अभियान शुरू किया था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए सम्मान निधि शुरू की गई है। हमारी सरकार सामाजिक सरोकारों के प्रति बेहद संवेदनशील है। अब तक लोग सड़क पर पड़े किसी दुर्घटनाग्रस्त गंभीर व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाने में हिचकते थे। सरकार ने इसी दिशा में कदम उठाया और राहवीर योजना की शुरूआत की है। यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को एक घंटे के भीतर हास्पिटल में भर्ती कराता है, तो ऐसी परोपकारी सहायता करने वाले व्यक्ति को राज्य सरकार पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये दे रही है।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, उज्जैन के विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल कुंवर देवड़ा सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित थीं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
शादीशुदा लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को सरेआम नग्न कर पूरे गांव में घुमायाˈ
बीजी कॉल पर कंप्यूटर की आवाज सुन गुस्से में आ गई दादी, बोलीं, बिना मतलब बोले जा रही हैˈ
हुंजा समुदाय: 150 साल तक जीने वाले लोग और उनकी अनोखी जीवनशैली
जर्मनी में फ्री में पाएं डिग्री! टॉप-5 सरकारी यूनिवर्सिटीज, जहां नहीं ली जाती एक भी रुपये फीस
भारत के रहस्यमय शहर जहां काला जादू प्रचलित है