भोपाल, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में वन एवं लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग के कुल 877 अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश प्रदान करेंगे. इसमें वन विभाग के 543 नव-नियुक्त शासकीय सेवक (वनरक्षक एवं वन क्षेत्रपाल) और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 334 नव-नियुक्त शासकीय सेवक (विशेषज्ञों एवं नर्सिंग ऑफिसर) शामिल हैं.
जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही.एन. अम्बाडे भी उपस्थिति रहेंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती Examination वर्ष 2024-25 से चयनित 75 निश्चेतना विशेषज्ञ, 62 सर्जरी विशेषज्ञ, 106 शिशु रोग विशेषज्ञ एवं 91 नर्सिंग ऑफिसर को नियुक्ति आदेश दिए जाएंगे. वन विभाग में Madhya Pradesh कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती Examination वर्ष 2022-23 में चयनित 467 नव-नियुक्त वनरक्षक, जिन्होंने वन प्रशिक्षण विद्यालयों में वानिकी प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, को पदस्थापना आदेश दिए जाएंगे. साथ ही Madhya Pradesh लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वन क्षेत्रपाल भर्ती Examination वर्ष 2020-21 से चयनित 76 वन क्षेत्रपाल को भी पदस्थापना आदेश प्रदान किए जायेंगे. इन्होंने देश की विभिन्न प्रशिक्षण अकादमियों में 18 माह का प्रशिक्षण पूरा किया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

कौन हैं IAS पुलकित गर्ग? चित्रकूट DM बच्चों के साथ लाइन में बैठे, किया दोपहर का भोजन, वीडियो देखा क्या

मणिपुर में सरकार बनाने के लिए भाजपा विधायक एकजुट: एन. बीरेन सिंह

एमबीबीएस छात्रों को मिली एचआईवी-एड्स संक्रमण की जानकारी

कार्यक्रम के दौरान आमजन को समस्या न हो: मुख्य सचिव

पार्षद चुनाव निरस्त कर दूसरे प्रत्याशी को निर्वाचित घोषित करने के आदेश पर रोक





