पटना, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी गंगा पथ अन्तर्गत पटना
साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक के सम्पर्क पथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्य को तेजी से पूर्ण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ओपी शाह सामुदायिक भवन, पटना सिटी एवं पटना घाट के पास रूककर निर्माणाधीन कार्य को देखा और साइट मैप के माध्यम से निर्माण कार्य से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पथ पटना साहिब रेलवे स्टेशन से प्रारंभहोकर पटना घाट होते हुये जेपी गंगा पथ तक सम्पर्कता प्रदान करेगा। इस पथ के निर्माण से अशोक राजपथ एवं मारूफगंज मंडी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिलेगी एवं जेपी गंगा पथ का एनएच-30 (पटना-बख्तियारपुर पथ) से सम्पर्कता प्राप्त होगी।
52.54 करोड़ की लागत राशि से पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक पथ का निर्माण किया जा रहा है। इस पथ का निर्माण राज्य सरकार एवं रेलवे के बीच भूमि के परस्पर आदान-प्रदान के आधार पर किया जा रहा है। यह पथ पटना साहिब रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर पटना घाट होते हुए जेपी गंगा पथ तक संपर्कता प्रदान करेगा। इस पथ की कुल लंबाई 1.5 किमी है।
प्रस्तावित पथ में अशोक राजपथ पर फ्लाई ओवर का प्रावधान किया गया है। पथ के दोनों तरफ दो लेन का सर्विस पथ एवं सर्विस पथ के साथ स्ट्रीट लाईट, रोड मार्किंग इत्यादि का यथोचित प्रावधान किया गया है। —————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
Stats: इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 बनाने वाले टाॅप-6 बल्लेबाज, जेमी स्मिथ हुए लिस्ट में शामिल
सिराज के 6 और आकाश दीप के 4 विकेट से इंग्लैंड 407 पर ढेर, भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त
सीएम ने राज्य की ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों एवं सदस्यों का सम्मान किया
बिना लाइसेंस के बरकाकाना में चल रहा था क्रशर, खनन विभाग ने की कार्रवाई
मार्निंग वॉक में निकली महिला का छीना सोने का चेन