-दो शातिर वाहन।चोर समेत सात गिरफ्तार
गाजियाबाद, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार की रात में तीन अलग-अलग मुठभेड़ में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से पांच बदमाश घायल हो गए जबकि दो को पुलिस ने कांबिंग करके दबोच लिया। सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बदमाशों में दो बदमाश दिल्ली एनसीआर से वाहन चोरी करके झारखंड, बिहार,गुजरात आदि प्रदेशों में ले जाकर बेचते थे।
एसीपी लिंक रोड श्वेता कुमारी यादव ने रविवार को बताया कि स्वाट टीम और लिंक रोड पुलिस ने संयुक्त रूप से सूर्य नगर रेलवे पुल के पास आमने-सामने से हुई मुठभेड़ के बाद सोंदा मोदीनगर निवासी फारूक सलमानी तथा बेगमाबाद मोदीनगर निवासी शाहनवाज उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से दोनों ही बदमाश घायल हो गए। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे ल,फर्जी नंबर प्लेट लगी दो ब्रेजा कर व कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाशों ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि ये लोग गाड़ी चोरियां करके छुपाने जा रहे थे। तभी पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई और गिरफ्तार कर लिए गए । उन्होंने बताया कि यह लोग गाड़ियां चोरी करके झारखंड, बिहार, गुजरात में ले जाकर उनको फर्जी कागजों के आधार पर बेच देते थे।
दूसरी मुठभेड़ कवि नगर थाना क्षेत्र में हुई। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि 25 अगस्त को राजनगर में बदमाश व्यापारी अचल सिंघल के घर पर घुसकर दो मोबाइल फोन में अन्य समान लूट कर ले गए थे। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। रविवार की रात में पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। जिनमे अमरोहा निवासी गुड्डू सैफी तथा हेमसिंह नामक बदमाश घायल हो गए जबकि मोनू शर्मा को पुलिस ने कांबिंग करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस तथा एक स्विफ्ट दजीरे कर बरामद की है।
मधुबन बापूधाम पुलिस ने भी रविवार की रात में दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली से रवि घायल हो गया जबकि राजू को पुलिस ने कॉम्बिंग करके गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने 25 अगस्त को राजनगर में धन बहादुर के घर में घुसकर लूटपाट की थी।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस और राजद समर्थकों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
चीन सीमा तक पहुंच वाला जाेशीमठ -मलारी मार्ग पर बीआरओ ने बनाया वैकल्पिक पुल, आवाजाही शुरू
राहुल गांधी ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन अवसर पर केंद्र एवं चुनाव आयोग पर साधा निशाना
नीमच जिले की जीर्ण नगर परिषद जीरन में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार
जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ