भोपाल, 27 अप्रैल . मध्य प्रदेश में इस वक्त मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं. एक तरह जहां भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश का सिलसिला भी जारी है. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में लू का असर देखा गया. वहीं, कुछ जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश हुई. आज रविवार को भी ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों सहित 27 जिलों में बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि तेज गर्मी के बीच मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में अगले 4 दिन बारिश होगी. कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे. वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग में मिला-जुला असर देखने को मिलेगा. यहां बारिश भी होगी और तेज गर्मी भी पड़ेगी. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है. इंदौर, भोपाल-उज्जैन में तापमान 40 डिग्री के पार ही रहेगा. मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक प्रदेश में हल्की बारिश और गरज-चमक का अनुमान जताया है. कुछ जगहों पर लू भी चल सकती है. वहीं, गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा.
इससे पहले शनिवार को भी प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिले. रात में भोपाल, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम में हल्की बारिश हुई, जबकि कई जिलों में तेज आंधी भी चली. राजधानी भोपाल, सीहोर और हरदा-पचमढ़ी में तेज रफ्तार से हवाएं चलीं. जबकि नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, कटनी, पन्ना, मैहर, उमरिया, सीधी, शहडोल और रीवा जिलों में हल्की बारिश का दौर रहा. कई शहरों में गर्मी के तेवर भी देखने को मिले. ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव में पारा 43 डिग्री के पार रहा. खजुराहो सबसे गर्म रहा, यहां तापमान 43.8 डिग्री रहा. ग्वालियर में 43.6 डिग्री और नौगांव में 43 डिग्री दर्ज किया गया.
भोपाल, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, खरगोन, रतलाम, टीकमगढ़, खंडवा, नरसिंहपुर, बैतूल, शाजापुर, मंडला, रीवा, धार, मलाजखंड, रायसेन, सतना और दमोह में तापमान 42.4 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहा. वहीं, बारिश की वजह से कई शहरों में पारा लुढ़क गया. इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा. यहां पारा 33.4 डिग्री दर्ज किया गया. उमरिया में 37.1 डिग्री, जबलपुर-सीधी में 37.8 डिग्री, नर्मदापुरम-सिवनी में 38.2 डिग्री, इंदौर-सागर में 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Honda Amaze ZX vs Honda City V: Which Japanese Sedan Offers Better Value?
हमीरपुर के होनहार ने हासिल किया स्वर्ण पदक
वक्फ सम्पत्तियों पर पारदर्शिता को लेकर भाजपा का बड़ा अभियान
तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम
मप्र के ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर प्रकटोत्सव 'एकात्म पर्व' सोमवार से, देशभर के प्रमुख साधु-संत होंगे शामिल