– स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रतियोगिता स्थल और तारीखें की तय
भोपाल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया ने 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन में मध्य प्रदेश को 15 खेल विधाओं की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व सौंपा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इन प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल और तिथियों का निर्धारण कर दिया है।
जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने शुक्रवार को बताया कि 19 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए वॉलीवाल प्रतियोगिता 13 से 17 नवम्बर को गाडरवाड़ा (नरसिंहपुर) में, 14, 17 और 19 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए मलखम्ब प्रतियोगिता 24 से 28 नवम्बर को उज्जैन में, 14 आयु वर्ग के बालकों के लिए फुटबाल प्रतियोगिता 01 से 06 दिसम्बर उमरिया में, 14 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 01 से 04 दिसम्बर को इंदौर में, 17 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए रायफल शूटिंग प्रतियोगिता 06 से 09 दिसम्बर को इंदौर में, 14, 17, 19 आयु वर्ग के बालक/बालिका के लिए सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता 11 से 14 दिसम्बर को देवास में आयोजित की जाएगी।
इसी तरह 19 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए स्कवॉश प्रतियोगिता 11 से 13 दिसम्बर को इंदौर में, 14 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए कराते प्रतियोगिता 15 से 19 दिसम्बर को इंदौर में, 11, 14, 17, 19 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए स्केटिंग प्रतियोगिता 15 से 20 दिसम्बर को ग्वालियर में, 14 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता 17 से 21 दिसम्बर को सागर में, 14 आयु वर्ग के बालिकाओं के लिए बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 19 से 23 दिसम्बर को शहडोल में, 14 आयु वर्ग के बालकों के लिए हॉकी प्रतियोगिता 22 से 27 दिसम्बर को टीकमगढ़ में आयोजित होगी।
इसी प्रकार 14 आयु वर्ग के बालकों के लिए बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 23 से 28 दिसम्बर को जबलपुर में, 19 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए खो-खो प्रतियोगिता 23 से 28 दिसम्बर को जबलपुर में, 14 आयु वर्ग के बालकों के लिए बॉक्सिंग प्रतियोगिता 26 से 31 दिसम्बर को गुना में, 14, 19 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए रायफल शूटिंग प्रतियोगिता 05 से 09 जनवरी, 2026 को भोपाल में, 19 आयु वर्ग के बालिकाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता 01 से 06 जनवरी को शिवपुरी में और 14, 19 आयु वर्ग के बालिकाओं के लिए हॉकी प्रतियोगिता 02 से 07 जनवरी को ग्वालियर में आयोजित होगी।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
क्या लिव-इन सचमुच कुत्तों का कल्चर है? बाबा अनिरुद्धाचार्य का बयान वायरल!
डिजिटल, पारदर्शी और नागरिक-हितैषी की ओर महाराष्ट्र : सीएम देवेंद्र फडणवीस
संघ प्रमुख खुद अपने बयान से पीछे हट गए: सपा नेता रविदास मेहरोत्रा
Xiaomi 15T Pro में मिलेगा Leica कैमरा और 5x ज़ूम, क्या DSLR को देगा टक्कर?
सोनू सूद लॉन्च करेंगे स्टार प्लस का नया शो 'संपूर्णा'