रांची, 6 मई .
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को जदयू के विधायक सरयू राय ने राज भवन में भेंट की. इस अवसर पर राय ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी को जमशेदपुर इंडस्ट्रियल एरिया कमिटी में परिवर्तित करने के निर्णय की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय बेहद जल्दबाजी में लिया गया प्रतीत हो रहा है और इसमें तकनीकी एवं वैधानिक पहलुओं की उपेक्षा की गई है.
वहीं राज्यपाल से बिहार आई बैंक ट्रस्ट की सचिव डॉ प्रोन्नति सिन्हा और ट्रस्ट के अन्य प्रतिनिधियों ने भेंट की. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ट्रस्ट की हाल के गतिविधियों और नेत्र उपचार से जुड़ी विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी.
राज्यपाल को त्रुटिपूर्ण सर्वेक्षण की दी जानकारी
राज्यपाल से अखिल भारतीय खड़िया महाडोकलो समाज, सिमडेगा का शिष्टमंडल भी मिला उन्हेंं ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्ष 2011 में सिमडेगा जिले में पूर्व उप विकास आयुक्त ने भाषा के आधार पर खड़िया समाज का त्रुटिपूर्ण सर्वेक्षण की जानकारी दी. शिष्टमंडल ने राज्यपाल से टीएसी में इस समाज को यथोचित प्रतिनिधित्व देने का आग्रह किया.
ये भी मिले राज्यपाल से
इसके अलावा राज्यपाल से केशव कुमार ने भी भेंट की और अपनी लिखित पुस्तक राज्यपाल को भेंट की.
साथ ही राज्यपाल से कुलाधिपति से सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के पूर्व सिंडिकेट सदस्य गुंजन मरांडी ने भेंट की. इस दौरान मरांडी ने राज्यपाल का ध्यान विश्वविद्यालय में छात्र हितों की अनदेखी और भ्रष्टाचार की ओर आकृष्ट कराया. उन्होंने विश्वविद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्षों की नियुक्ति के विषय में भी कार्रवाई का अनुरोध किया.
राज्यपाल से सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने भेंट की.
मौके पर राज्यपाल से उन्होंने विश्वविख्यात छऊ नृत्य से जुड़े राष्ट्रीय नृत्य कला केंद्र, सरायकेला में रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति करने का अनुरोध किया. उन्होंने सरायकेला क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं की ओर भी राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया.
वहीं राज्यपाल से लोजपा का शिष्टमंडल भी मिला. शिष्टमंडल ने राज्य सरकार के मंत्री हफीजूल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
शिष्टमंडल ने ज्ञापन में कहा है कि मंत्री हफीजूल हसन की ओर से हाल ही में दिए गए वक्तव्यों से संविधान की भावना और मर्यादाओं के विरुद्ध है. इस संबंध में शिष्टमंडल ने राज्यपाल से पहल करने का आग्रह किया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
भारत ने कहा- "पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर"
बड़े-बड़े इंजीनियर हुए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने स्थापित करवाया ढाई टन का शिवलिंग; कहा- पुण्य का काम है⌄ “ ˛
Honeymoon पर गए कपल के साथ हुआ तगड़ा धोखा, लग्जरी होटल बोलकर ऐसी जगह पहुंचा दिया कि…, ˠ
प्रेम सप्ताह में बच्चों का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
हिंदू मक्का क्यों नहीं जा सकते? जानें इसके पीछे का कारण