कठुआ, 17 अगस्त हि.स.। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल के जवान जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में बचाव और राहत अभियान में लगे हुए हैं। यहां बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि राजबाग के जोड़ घाटी गाँव में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है।
सिंह ने एक्स पर लिखा कि जंगलोट इलाके में बादल फटने की सूचना मिलने के बाद एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना से बात की। चार लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग को भी नुकसान पहुँचा है जबकि कठुआ पुलिस स्टेशन भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल तुरंत कार्यवाही में जुट गए हैं और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
Vastu Tips for Good Health: क्या आपका घर बना रहा है आपको बीमार? जानें वास्तु के राज!
बिगड़ सकता है वास्तु! इन गलतियों से घर में आ सकती है पैसों की तंगी!
द हंड्रेड : जीत के साथ शीर्ष पर लंदन स्प्रिट विमेंस, बर्मिंघम की लगातार चौथी हार
उपराष्ट्रपति बनने के बाद पद की गरिमा बढ़ाएंगे सीपी राधाकृष्णन: प्रवीण खंडेलवाल
पत्नी की हत्या मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार