कोरबा, 15 अप्रैल . शासकीयकरण की मांग को लेकर 17 मार्च से हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों की क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ हो चुकी है. भीषण गर्मी में आज मंगलवार को क्रमिक भूख हड़ताल के चौथे दिन कोरबा जिले में एक सचिव की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना ने सचिवों में आक्रोश के साथ शोक की लहर व्याप्त कर दी है. वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
यह घटना कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में घटित हुई. यहां जनपद पंचायत कार्यालय के निकट पंचायत सचिवों ने अपना पंडाल लगाया हुआ है और वह यहां पर मांग के संबंध में हड़ताल कर रहे हैं. इन्हीं में शामिल ग्राम उड़ता के निवासी व कुटेलामुड़ा पंचायत के सचिव राजकुमार कश्यप 54 वर्ष को दोपहर के वक्त एकाएक तबीयत खराब होने की शिकायत हुई. उन्हें जब पाली के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत हार्ट अटैक से मृत्यु होना घोषित कर दिया. यह खबर मिलते ही सचिवों में शोक की लहर दौड़ पड़ी वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
एनडीए से हमारा नाता नहीं और 'इंडिया' ब्लॉक में हम हैं नहीं : रालोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के सरेंडर पर बोले अमित शाह- देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित
भारतीय एथलीटों ने वियतनाम पिकलबॉल ओपन कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 पदक जीते
कैसे पहचानें नकली दवाइयाँ: डॉक्टर के उपयोगी सुझाव
बच्चों के लिए सिप्पी कप: स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभाव