,कुरनूल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) कुरनूल ज़िले के उल्लिंडकोंडा चौराहे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. बेंगलुरु से हैदराबाद आ रही कावेरी ट्रैवल्स की एक बस में आग लग गई. बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई और उसमें सवार यात्री भी आग की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे.
12 यात्री बस से उतर गए और बाकी यात्री बस में ही रहे. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 3:30 बजे हुआ.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद बस में आग लग गई.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई यात्रियों की मौत हो गई. घायलों को कुरनूल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हालाँकि, बस चालक और सहायक दोनों ही बस की आग के चेपट से -बाल बाल बच निकले.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आपातकालीन द्वार तोड़कर 12 यात्रियों सुरक्षित बाहर निकले और उन्हें मामूली चोटें आईं, जिन्हें बचा लिया गया. घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल ले जाया गया.
जिस इलाके में हादसा हुआ, वहां भारी बारिश हो रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई. हादसा उस समय हुआ जब कुछ ही देर में बस कुरनूल शहर पहुंचने वाली थी.
बताया जा रहा है कि ज़्यादातर यात्री हैदराबाद शहर के थे. हादसे से समय हाइवे पर गुजर रहे दूसरे वाहन के यात्री हिंदूपुर के नवीन बस दुर्घटना में घायल हुए छह लोगों को अपनी कार से कुरनूल अस्पताल पहुंचाया .
इसी क्रम में पुट्टपर्थी से हैदराबाद आ रही हैमा रेड्डी बस में आग लगते देख रुक गईं. उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और बचाव कार्य शुरू किया.
रामिरेड्डी, वेणुगोपाल रेड्डी, सत्यनारायण, श्रीलक्ष्मी, नवीन कुमार, अखिल, जश्मिता, अकीरा, रमेश, जयसूर्या और सुब्रमण्यम नाम के कुछ यात्री इस दुर्घटना में बच गए.
20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है जिसकी जिला प्रशासन से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है.
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like

Cyclone Montha: आंध्र प्रदेश के तटों से टकराएगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा', 27 अक्टूबर से मूसलाधार बारिश का अलर्ट

रोहित शर्मा का शतकों का अर्धशतक, विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत के बने हीरो

कौन हैं सतीश शाह की पत्नी? 74 की उम्र में निसंतान थे एक्टर, 10 दिन पहले ही किया था पंकज धीर के लिए भावुक पोस्ट

जिस बेड पर बिताई रात उसी में मिली लाश... बदबू आने पर होटल के रूम की जांच हुई तो सबके उड़े होश, बेड के अंदर मिला सड़ा हुआ शव

Chhath Puja : ये बातें भूलकर भी न करें छठ में, वरना नहीं मिलेगी सूर्यदेव की कृपा




