नाहन, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरु गोबिन्द सिंह महाराज की कृपा से शुरू किए गए दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से आज बंदी छोड़ दिवस एवं दीपावली त्यौहार को समर्पित जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन और दीपावली का आवश्यक सामान मिठाइयां आदि वितरित की गई है. ताकि यह गरीब निर्धन लोग भी इस पावन त्यौहार को अपने परिवारों के साथ धूमधाम के साथ मना सके.
दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि दीपावली के इस पर्व को लेकर हम सभी को जरूरतमंद परिवारों को हर संभव मदद पहुंचानी चाहिए . यह त्यौहार साल में एक बार आता है और जरूरतमंद लोग भी हम सब के साथ मिलकर इस त्यौहार को धूमधाम के साथ मनाएं इसी मकसद के साथ आज 50 से अधिक परिवारों को आवश्यक दीपावली का सामान मिठाइयां और महीने भर का राशन वितरित किया गया है .
उन्होंने बताया कि पिछले 7 सालों से लगातार प्रति माह दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने के लिए कार्य कर रहा है . उन्होंने कहा कि त्योहार के मौके पर रोटी बैंक जरूरतमंद परिवारों को मिठाइयां और अन्य आवश्यक सामान भी उपलब्ध करवाता है.
उन्होंने बताया कि आज यहां आटा चावल दालें चीनी नमक रिफाइंड तेल, मिठाइयां मोमबत्ती दिए आदि जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
रामविलास पासवान ने बहन को दहेज में दी थी साइकिल, फिर उस पर बैठकर किया था चुनाव प्रचार, भाई पशुपति पारस ने सुनाई कहानी…
हांगकांग एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: दुबई का मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत – चालक दल सुरक्षित
मुख्यमंत्री Bhajanlal ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं, इसका भी दिया संदेश
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में: कम बजट में कमाल
पिता ने अपने 10 साल के बेटे की इजाजत के` बिना पढ़ा उसका लेटर कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा