जबलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जबलपुर जिला प्रशासन ने आज sunday को कफ सिरप से छिंदवाड़ा में हुई बच्चों की मौत के मामले से जुड़ी दवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर जबलपुर स्थित कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. यह सिरप उक्त फर्म से सप्लाई किया गया था.
जानकारी के अनुसार, कटारिया फार्मा से छिंदवाड़ा में 660 सिरप की सप्लाई की गई थी, जिनमें से 500 से अधिक बोतलें पहले ही भेजी जा चुकी थीं. जबलपुर कार्यालय में 66 बोतलें बची थीं, जिनमें से 16 सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे गए और बाकी 50 बोतलें जब्त कर सील कर दी गईं. दवा में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने कटारिया फार्मास्यूटिकल्स का कार्यालय सील कर दिया.
भोपाल से आई लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि सिरप का सैंपल मानक के अनुरूप नहीं था और यही बच्चों की मौत का कारण बना.
दवा निरीक्षक प्रवीण पटेल ने बताया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तुरंत दुकान सील कर दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2025 से देश वैश्विक स्तर पर टेलीकॉम हब के रूप में होगा स्थापित: पी रामकृष्ण
मध्य प्रदेश : जीतू पटवारी ने की स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को बर्खास्त करने की मांग
अपारशक्ति खुराना का नया गाना 'सुनदा रवां' रिलीज, बरखा सिंह के साथ दिखा रोमांस
तरनतारन उपचुनाव : आम आदमी पार्टी ने हरमीत सिंह संधू को उम्मीदवार घोषित किया
करिश्मा-संजय अपने बेटे के जन्म के बाद शादी बचाने की कर रहे थे कोशिश, बहन ने बताया प्रिया ने मारी रिश्ते में सेंध